प्रहरी संवाददाता/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले के सभी पुलिस थानो को पेट्रोलिंग के लिये अमूनन नई गाड़िया दी गई है। इन गाड़ियों को क्षेत्र की सड़को पर तो खूब दौड़ाया जाता है, लेकिन इन गाड़ियों के मेंटेनेन्स पर ध्यान नही दिया जाता है।
जिस वजह से ये पुलिस गाड़िया अपराधी का पीछा करते समय ऐन मौके पर रास्ते मे हीं धोखा दे जाती है। लाखो खर्च के बाद भी बिहार पुलिस खासकर वैशाली पुलिस की हालत इन दिनों खस्ताहाल है।
बताया जाता है कि बिहार सरकार द्वारा पेट्रोलिंग के लिए बिहार पुलिस को उपलब्ध कराये गये वाहनों की हालत ऐसी है कि कभी कभी तो ठेलने पर भी स्टार्ट होने का नाम नही लेती हैं। सरकार द्वारा इन गाड़ियों के मेन्टेनेन्स पर लाखों रुपया खर्च किया जाता है, लेकिन ये खर्च भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है।
पिछले दिनों वैशाली जिला के हद में जुराबनपुर थाने के थानेदार की नई नवेली पुलिस वाहन रास्ते मे भड़क कर ऐसी रुकी कि धक्का लगाने के बाद भी स्टार्ट नही हुई। छोटे-छोटे नाबालिग बच्चे भी धक्का देकर थक गए, लेकिन मजाल है कि पुलिस वाहन स्टार्ट हो जाये।
बाद में ऐन केन प्रकारेण विशेषज्ञ मिस्त्री को उक्त स्थल पर लाकर जैसे तैसे वाहन को टेंप्रोरी ठीक किया जा सका। उसके बाद से उक्त वाहन केवल पुलिस थाना की शोभा बढ़ाने का काम कर रही है। ऐसे में बिहार पुलिस से अपराधियों पर नकेल कसने की अपेक्षा करना बेमानी होगी।
253 total views, 1 views today