एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी (Bokaro district Deputy Commissioner Kuldeep Choudhary) ने 7 जनवरी को गुगल मीट (वीडियो संवाद) के माध्यम से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ)/अंचलाधिकारी (सीओ)/प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी (एमओआइसी) के साथ कोविड के बढ़ते संक्रमण को लेकर तैयारियां/टीकाकरण की प्रगति आदि की समीक्षा की।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, कोविड के नोडल पदाधिकारी डॉ एन पी सिंह, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बी पी गुप्ता समेत अन्य उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ/एमओआइसी से होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमितों की संख्या की जानकारी ली। उनके द्वारा सभी को कोविड किट उपलब्ध कराया गया है कि नहीं इसकी जानकारी ली।
प्रखंडों में उपलब्ध होम आइसोलेशन किट के संबंध में पूछा। साथ ही, कोविड टेस्टिंग एवं टीकाकरण के संबंध में प्रखंडवार जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन किट की कमी नहीं है। जिला से आवश्यकता अनुसार सभी प्रखंड स्टाक अपडेट कर लें।
उन्होंने कोविड टेस्टिंग की गति बढ़ाने, साथ ही कोविड टीकाकरण में भी तेजी लाने को कहा। कहा कि 18 प्लस के साथ ही 15 प्लस बच्चों का भी टीकाकरण चल रहा है। योजनाबद्ध तरीके से टीकाकरण को शत प्रतिशत कराएं।
उपायुक्त ने सभी बीडीओ/सीओ को प्रखंड स्तर पर कोविड कंट्रोल रूम स्थापित करने व उसे अविलंब संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कंट्रोल रूम में रोस्टरवाइज कर्मियों/कंप्यूटर आपरेटर आदि की प्रतिनियुक्ति करने को कहा। इस कार्य में किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं हो। उन्होंने कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सिविल सर्जन कार्यालय सभागार में सिविल सर्जन समेत सभी नोडल चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में टीकाकरण के सेशन साइटों, टीकाकरण की गति, बच्चों/युवा आदि के संबंध में एवं टीकाकरण को लेकर वैक्सीन/सैंपल जांच के लिए किट भंडार समेत कई जानकारियां ली और जरूरी निर्देश दिया। उपायुक्त ने चिकित्सकों से कौन-कौन सी दवाइयां किस लक्षण में लेनी है की जानकारी ली।
उन्होंने सिविल सर्जन कार्यालय में संचालित जिला स्तरीय कोविड कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया। कंट्रोल रूम (Control Room) में अब तक आएं और गए फोन कॉल के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने संक्रमित व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में हैं, उनसे फोन से नियमित संपर्क करने का निर्देश दिया। होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से चिकित्सकों को भी ऑडियो/वीडियो कॉल के माध्यम से रूबरू होने को कहा।
उनके सिम्टम सहित अन्य जानकारी हासिल करने को कहा। इसे रोस्टर वाइज सुनिश्चित करने को सिविल सर्जन को निर्देश दिया। कहा जितने कॉल हुए उसका डेटा संधारित कर कार्यालय को प्रतिवेदन प्रतिदिन समर्पित करेंगे।
उपायुक्त चौधरी ने सूचना भवन स्थित स्टूडियो का भी जायजा लिया। उन्होंने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती से कई जानकारियां ली। कहा कि स्टूडियो का इस्तेमाल अन्य गतिविधियों के लिए आगे किया जाएगा। उन्होंने सूचना भवन की व्यवस्था देख संतोष व्यक्त किया।
509 total views, 1 views today