एसडीओ व् एसडीपीओ ने केक काटकर दी एक दूसरे को बधाई
प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 6 दिसंबर की संध्या अनुमंडल का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया तथा एसडीओ व् एसडीपीओ ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी।
जानकारी के अनुसार बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार एवं बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश चंद्र झा ने अनुमंडल कार्यालय तेनुघाट में अनुमंडल के 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर केक काटकर एक दूसरे को अनुमंडल स्थापना दिवस की बधाई दी। इस मौके पर अनुमंडल परिसर में वृक्षारोपण का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई तरह के बृक्ष को लगाया गया।
बताया गया कि इस वृक्ष की भांति अनुमंडल वासी प्रगति के पथ पर अग्रसर हो। साथ हीं बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के तमाम रहिवासियों के लिए शुभकामनाएं प्रकट किया गया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा कार्यपालक दंडाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान सहित कार्यालय के दर्जनों कर्मचारीगण मौजुद थे।
190 total views, 1 views today