एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में फुसरो-डुमरी पथ पर मकोली मोड़ के समीप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में 19 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता के तहत निबंध, पेंटिंग तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा प्रायोजित सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन प्रतुल कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक उज्जवल कुमार, वरीय प्रबंधक कार्मिक मोहम्मद तौकिर आलम, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, सुरक्षा अधिकारी सीताराम उइके तथा विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार मौके पर मौजूद थे।
इस अवसर पर डीएवी ढोरी के दयानंद सभागार में निबंध लेखन प्रतियोगिता (हिंदी, अंग्रेजी), पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, फैंसी ड्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें अंग्रेजी निबंध में प्रथम ओम कुमार, द्वितीय सुलेखा कुमारी, तृतीय चाहत कुमारी, हिंदी निबंध में प्रथम अंशु कुमारी, द्वितीय सिमरन कुमारी, आदि।
तृतीय संयुक्त रूप से प्रगति वर्मा तथा शोभा कुमारी, पेंटिंग में प्रथम आस्था भारती, द्वितीय प्रस्तुति सिंह तथा तृतीय दीपिका कुमारी एवं नीतिका कुमारी, स्लोगन लेखन में प्रथम प्रस्तुति सिंह, द्वितीय सौम्या सिंह, तृतीय अनिशा गुप्ता एवं नैना कुमारी रही।
यहां प्रतिभागियों की हौसला आफजाई करते हुए मुख्य अतिथि एम के अग्रवाल ने कहा कि बेरमो कोयलांचल की रत्न गर्भा धरती पर इन उभरती प्रतिभाओं को विद्यालय उचित मंच देता है। जिससे भविष्य में और निखार उत्पन्न होंगे। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। कहा कि अगर हम इमानदार होंगे तभी हमारा समाज ईमानदार होगा तथा देश प्रगति की ओर अग्रसर होगा।
विद्यालय के प्रचार्य एस. कुमार ने शपथ दिलाते हुए ईमानदारी, सत्य निष्ठा, पारदर्शिता तथा जनहित के प्रति सेवा और समर्पण की भावना से काम करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। क्रियाकलाप सहगामी क्रियाओं के संयोजक एस. के. शर्मा की देखरेख में संपन्न हुई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात सहाय, अशोक पॉल, ऊषा प्रसाद साहनी, उमाशंकर सिंह, बबलू कुमार, आरती सिंह, पूजा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, पिंकी मल्लिक, मनीषा कुमारी, इंद्रजीत मिश्र, स्पर्श सिंन्हा, साधु चरण शुक्ला, संतोष कुमार, पल्लवी कुमारी, नीलिमा आर्य, बी. के. बेरा, पंकज यादव, अरुण गुप्ता, प्रदीप कुंभकार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।
116 total views, 1 views today