प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में मकोली स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी में हिंदी पखवारा के तहत जहां वरीय संभाग में हिंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं कनीय संभाग में शारदीय नवरात्र के अवसर पर 30 सितंबर को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में डीएवी ढोरी के छोटे छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत किया। यहां उक्त विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार सहित उपस्थित तमाम शिक्षकों ने बच्चों का हौसला बढ़ाया।
ज्ञात हो कि, हिंदी पखवाड़ा के तहत उक्त विद्यालय के छात्रों के बीच लगभग सप्ताह भर से हिंदी विषयों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
बताया जाता है कि प्रतियोगिता में समसामयिक निबंध लेखन के प्रमुख बिंदु थे “नई शिक्षा नीति तथा हिंदी उद्भव विकास व ह्मस”। इस प्रतियोगिता में कक्षा द्वादश के विज्ञान संकाय की छात्रा क्रमश: महक कुमारी प्रथम, कृपा सिंह द्वितीय तथा निसाय खानम तृतीय स्थान पर रही। हिंदी शिक्षक एसके शर्मा ने इस प्रतियोगिता को दैनिक जीवन में उपयोगिता बताते हुए कहा कि बदलते शैक्षणिक परिवेश की जानकारी सबके लिए आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि हिंदी अपने उद्भव काल से लेकर आज तक के सफर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे। बावजूद इसके इसे राजभाषा तक ही सीमित रखा गया। अतः हर स्तर पर इसे राष्ट्रभाषा बनाने का प्रयास किया जाना चाहिए।
विद्यालय के अन्य संभाग में डांडिया नृत्य की प्रस्तुति तथा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सुंदर प्रस्तुति दी। वहीं चित्र लेखन प्रतियोगिता में पीहू भारती प्रथम, प्राची कुमारी द्वितीय तथा चांदनी कुमारी और अनन्या त्रिपाठी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त की।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एस कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शैक्षिक तथा सहगामी क्रियाओं में सक्रिय रूप से भाग लेना आवश्यक माना। उन्होंने नन्हे बच्चों के लिए प्रत्येक क्रियाकलापो को अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका सुनीता मुर्मू, आरती कुमारी, बंदना, श्वेता, सोनियाँ, प्रीति, सगुप्ता अख्तर, यू पी साहनी, पूजा, शिक्षक पंकज कुमार, डॉ शिवेंदु कुमार, साधु चरण शुक्ला, राकेश कुमार, एल के पाल, विकास कुमार पांडेय, शैलेन्द्र कुमार सहित दर्जनों विद्यालय कर्मी उपस्थित थे।
343 total views, 1 views today