एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ढ़ोरी स्थित महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में हिंदी दिवस के उपलक्ष मे 16 सितंबर को निबंध और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनो अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र के एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं है। यह हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और राष्ट्र का गौरव है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी को सीखना आवश्यक हो सकता है, परंतु अपनी मातृभाषा का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।
उन्होंने कहा कि हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करके हम अपने कार्यों में सरलता और सुलभता ला सकते हैं। यह हमारी मातृभाषा है, जिसे हमें प्रोत्साहित करना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी इससे जोड़ना चाहिए।
यहां हिंदी माह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, काव्य पाठ, हिंदी पखवाड़ा और हिंदी कार्यशाला शामिल है।
कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों ने हिंदी को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने का संकल्प लिया। सभी उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हिंदी दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी के प्रचार – प्रसार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर वरीय कार्मिक प्रबंधक माला कुमारी मंडल, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी अरुण कुमार, अरविंद कुमार सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों कर्मचारी गण उपस्थित थे।
180 total views, 3 views today