एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल मुख्यालय रांची के पर्यावरण विभाग तथा बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 3 जून को डीएवी कथारा और स्वांग में निबंध एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में दोनों विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया।
आयोजित प्रतियोगिता के अवसर पर यहां पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान एवं इंटरएक्टिव भी आयोजित किया गया।
इस मौके पर कथारा क्षेत्र के विभागाध्यक्ष पर्यावरण विभाग श्याम सुंदर पाल ने कहा कि बच्चों को मिशन लाइफ के प्रति हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मिशन लाईव पर दिए गए 75 मांगों को अपनी जीवन शैली में उतारने की जरूरत है।
पाल ने इसके अंतर्गत जल बचाने, प्लास्टिक का एकल उपयोग, प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक, ऊर्जा बचत, स्वस्थ जीवन शैली अपनाने एवं ई-वेस्ट को कम करने के तरीको को जानने एवं अपने जीवन में सम्मिलित तथा प्रो प्लानेट विपुल बनने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर क्षेत्र के नोडल अधिकारी अविनाश कुमार, सुमन कुमार, डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्राचार्य विपिन राय, स्वांग डीएवी के प्राचार्य डॉ एस के शर्मा, रोहित तथा अन्य शिक्षकों ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
262 total views, 1 views today