जिला परिषद कार्यालय सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशासनुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए ईआरओ नेट आइटी एप्लीकेशन प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।
जिला मुख्यालय बोकारो के समीप स्थित जिला परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन 27 दिसंबर को प्रथम पाली में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ), सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) सह बीडीओ, सीओ तथा कंप्यूटर ऑपरेटर को क्रमशः ईआरओ नेट – आइटी एप्लीकेशन का प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण के दूसरी पाली में ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रशिक्षण सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) एवं विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर (वीएलएमटी) को दिया गया।
बोकारो जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अनुसार प्रथम पाली में बतौर जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) सह जिला सूचना पदाधिकारी धनंजय कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को क्रमवार ईआरओ नेट एवं विभिन्न आइटी एप्लीकेशन के संबंध में विस्तार से बताया।
उन्होंने प्रशिक्षण में ईसीआई और आईटी, सिटीजन/वोटर केंद्रीत सेवाओं, इलेक्शन मानीटरिंग और प्रबंधन, ऑब्जर्वर पोर्टल, ऑब्जर्वर एप, ईवीएम मैनेजमेंट, नो योर कैंडिडेट, टर्नआउट एप, बूथ एप आदि के संबंध में विस्तार से बताया।
वहीं, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने भी ईसीआई द्वारा जारी विभिन्न आइटी एप्लीकेशन के संबंध में बताया। इस क्रम में दिव्यांग मतदाताओं के सहूलियत को लेकर विशेष रूप से तैयार सक्षम (पीडब्ल्यूडी) एप, सी-विजील एप एवं वोटर हेल्प लाइन एप, वोटर सर्विस पोर्टल आदि के क्रियान्वयन तथा विशेषता आदि के संबंध में विस्तार से बताया।
बताया जाता है कि दूसरी पाली में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर (डीएलएमटी) सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पीयूष ने सभी एईआरओ को ईलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) एवं वोटर वैरिफाइड पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) के संबंध में क्रमवार विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेश कुमार, निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) सह डीसीएलआर नरेश रजक, सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), अंचलाधिकारी (सीओ), विभिन्न प्रखंडों के कंप्यूटर ऑपरेटर समेत जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मी आदि उपस्थित थे।
105 total views, 1 views today