रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने 4 मार्च को बोकारो के वन प्रमंडल पदाधिकारी (डीएफओ) से भेंट की। संस्थान महासचिव ने बोकारो जिला के हद में सतनपुर पहाड़ी के पास की वन भूमि को भू माफियाओं से बचाने हेतु सख्त एवं ठोस कदम उठाने के लिए वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार से उनके कार्यालय में मिलकर गुहार लगायी।
वार्ता के क्रम में संस्थान महासचिव मुकुल ने कहा कि भू माफियाओं और दबंगों के गठजोड़ ने न सिर्फ इस पहाड़ी के आसपास की वन भूमि को कब्जा कर लिया है, बल्कि इसे प्लॉटिंग करके बेच भी रहे हैं। साथ ही इस पहाड़ी को भी ये कई जगहों पर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। कहा कि जमीन का गलत कागज बनाकर तथा चास अंचल कार्यालय की मिलीभगत से यह कब्जा किया गया है।
प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है। कहा कि अतिक्रमण से इस क्षेत्र में न केवल पर्यावरण संतुलन का खतरा पैदा हो गया है, बल्कि पर्यटक स्थल के रूप में विकसित हो रहे इस पहाड़ी क्षेत्र पर बुरा असर पड़ा है। संस्थान महासचिव मुकुल ने डीएफओ रजनीश कुमार से आग्रह किया कि सतनपुर की इस पहाड़ी एवं यहां की वनभूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए पूरे मामले की जांच सीबीआई या ईडी से कराने हेतु पहल करें।
142 total views, 1 views today