रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान महासचिव ने बोकारो के डीएफओ को पत्र लिखकर गरगा नदी और सरकारी ज़मीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
पत्र की प्रतिलिपि उपायुक्त बोकारो, अनुमंडल पदाधिकारी चास और पर्यावरण संरक्षण समिति बोकारो को देकर बताया है कि लोहांचल कोऑपरेटिव उद्यमी सहकारी लोहांचल कांप्लेक्स समिति लिमिटेड द्वारा गरगा नदी, सरकारी जमीन एवं वनभूमि पर नजायज कब्जा किया जा है। साथ ही इस जमीन पर मौजूद दर्जनों वृक्षों को भी अवैध रूप से काटकर वहां डोजरिंग कर दिया गया है। इस जमीन पर अवैध बस्तियों को भी बसाने का प्रयास लोहांचल कोऑपरेटीव द्वारा किया जा रहा है।
पत्र के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकूल’ द्वारा 14 दिसंबर को निवेदन किया गया है कि नाजायज तरीके से नदी की जमीन, सरकारी जमीन एवं वनभूमि को कब्जा करने तथा दर्जनों वृक्षों को अवैध रूप से काटने पर सख्त करवाई की जाय, जिससे पर्यावरण से खिलवाड़ करने वालों पर अंकुश लगे।
173 total views, 1 views today