एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध सीसीएल सीकेएस ढोरी क्षेत्र के तत्वाधान में 28 अगस्त को बोकारो जिला के हद में क्षेत्रीय कार्यालय खास ढोरी में पर्यावरण दिवस क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ की मातृशक्ति अमृता बिश्नोई के बलिदान दिवस पर पौधारोपण औऱ सरोजिनी दुबे, बीना देवी, शांति देवी को सम्मानित कर किया गया।
इस अवसर पर युनियन प्रतिनिधियों द्वारा यहां फलदार एवं लाभकारी पौधों का वितरण भी किया गया। मौके पर अखिल भारतीय खान मजदूर संघ के उपाध्यक्ष और पूर्वी क्षेत्र संयोजक पर्यावरण मंच एनामुल हक, सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष सह वेलफेयर बोर्ड सदस्य एवं प्रभारी ढोरी क्षेत्र एवं सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री शकील आलम, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह और धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि वीरांगना अमृता देवी विश्नोई ने पेड़ काटने की कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया और पेड़ से जाकर चिपक गई।
बगैर अपनी जान की परवाह किए हुए। तब जाकर राजा के सिपाहियों ने अमृता देवी के अंग को काटकर क्षत-विक्षत कर दिया था। इसके बाद एक-एक करके पूरे गांव के 363 ग्राम वासी शहीद हो गए थे।
मौक़े पर सुरेंद्र सिंह, संत सिंह, संतन मिश्रा, बुधन नोनिया, विकास सिंह, हीरालाल रविदास, नुनुचंद महतो, अजय सिंह, राजेश पासवान, बीरेंद्र गुप्ता, भुवनेश्वर, ललन मल्लाह, जितेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार, सोमनाथ मिश्रा, जितेंद्र कुमार, शाहनवाज खान, जमुना नोनिया, भोलाराम, आगाश राम, अनिल मांझी आदि उपस्थित थे।
254 total views, 1 views today