प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन का विधिवत उद्घाटन कर प्रवेश

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन में विधिवत रूप से उद्घाटन के पश्चात गणमान्य जनों द्वारा प्रवेश किया गया। यहां स्थानीय बीडीओ एवं सीओ मुख्य रूप से मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नये भवन में 15 अक्टूबर को विधिवत रुप से पूजा-पाठ कर प्रवेश किया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) महादेव महतो, अंचलाधिकारी (सीओ) आफताब आलम, मुखिया शांति देवी सहित कार्यालय कर्मचारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।

इस संबंध में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि अब प्रखंडवासियों को विभिन्न विभागों से जुड़े कार्यों के लिए एक ही स्थान पर सुविधाएं मिलेंगी। जिससे समय की बचत होगी और प्रशासनिक सेवाएं अधिक सुलभ होंगी। बीडीओ महादेव महतो ने जानकारी देते हुए बताया कि इस नए भवन का उद्घाटन बीते 13 सितंबर को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन माध्यम से किया था। हालांकि, 15 अक्टूबर को विधिवत पूजा-पाठ और हवन के बाद कार्यालय प्रवेश किया गया है।बीडीओ ने कहा कि यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, जिससे प्रखंड और अंचल स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में अधिक सुगमता आएगी।

बताया गया कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय के नए भवन के शुरू होने से प्रखंड क्षेत्र के रहिवासियों को अलग-अलग कार्यालयों में भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब राजस्व, पंचायत, कृषि, सामाजिक कल्याण और अन्य सभी सरकारी विभागों के कार्यालय और अधिकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध रहेंगे। इससे न केवल रहिवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता भी बढ़ेगी।
मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष पंकज पांडेय, विधायक प्रतिनिधि राजेश विश्वकर्मा, मिनहाज अंसारी, संदीप स्वर्णकार, अनिल राज सहित कई स्थानीय नेता और समाजसेवी उपस्थित थे।

 187 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *