सहयोग के तौर पर पांच हजार की राशि पलंग के लिए मंदिर के पुजारी को सौपा
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में संडेबाजार निवासी सह छोटा क्वार्टर शिव मंदिर के पुजारी कृष्णा पांडेय एवं अल्पना देवी की सुपुत्री रिंकी कुमारी का विवाह जारंगडीह स्थित मां बनासो मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। बेटी रिंकी के हाथ पीले करने एवं मेहंदी रचाने का सौभाग्य समाज के लोगों के सहयोग एवं ईश्वर कृपा से संभव हो सका।
विवाह समारोह (Marriage ceremony) में समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रिंकी का विवाह सूरज कुमार बोकारो सर्वोदय नगर चास निवासी के साथ संपन्न हुई। विवाह कार्य बनासो मंदिर के पुजारी विजय पांडेय ने कराए।
इस संबंध में रिंकी के पिता कृष्णा पांडेय ने बताया कि संपूर्ण ब्राह्मण समाज की ओर से 5 हजार रूपये नगद राशि पलंग के लिए बतौर सहयोग प्रदान किया गया। उक्त राशि संपूर्ण ब्राह्मण समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार दुबे, केंद्रीय मीडिया प्रभारी अनिल पाठक एवं श्रीकांत मिश्रा ने संयुक्त शुरू से प्रदान की।
विवाह में शामिल विवाह कार्यक्रम (Marriage Program) में शामिल सभी अभिभावकों ने वर वधु को आशीर्वाद दिया। स्थानीय लोगो ने बारात स्वागत से लेकर बारात विदाई तक सक्रिय रहे। इस दौरान लड़की पक्ष से गोपाल पांडेय, मनोज पांडेय, प्रदीप पांडेय, राजू पांडेय एवं समस्त पांडेय परिवार सहित समाज के गणमान्य लोग शामिल हुए।
235 total views, 1 views today