मुश्ताक खान/मुंबई। प्रतिदिन एक, दो, तीन, चार गणपति की जय जय व मंत्रोच्चारण के साथ आराध्य देव की पूजा अर्चन और आरती के साथ शुरू होती है और लगातार चलती ही रहती है। वाशीनाका में मनीष विजय तरुण मित्र मंडल द्वारा आयोजित सार्वजनिक गणेशोत्सव में सोसायटी के बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। इस मंडल द्वारा पारंपरिक रूप से पूजा के महाप्रसाद व भव्य भंडारा का आयोजन किया जाता है।
मनीष विजय तरुण मित्र मंडल द्वारा सोसायटी परिसर में ही साधारण और सुंदर पंडाल बनाया गया है। इस सोसायटी में हर समाज के लोग रहते है, बावजूद इसके किसी से कोई शिकायत नहीं रहती।
मजे की बात यह है कि आरती के समय मंडल से जुड़े सदस्यों के अलावा अन्य आस्थावान भी पहुंचते हैं। मंडल के “सार्वजनिक गणेशोत्सव” में बड़ी संख्या में आस्थावान दर्शनार्थी “एकदंष्ट्र” के दर्शन व आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं। इस मंडल के युवा सदस्यों द्वारा प्रति दिन विशेष कार्यक्रमों का भी आयोजन भी किया जाता है।
1990 के दशक में इस मंडल की स्थापना हुई थी। फिलहाल इस मंडल के मंडल अध्यक्ष मुकेश मुखी उपाध्यक्ष अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विजय सेराई हैं। वहीं समिति के सदस्यों में धीरज सेराई, भरत गुप्ता, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, जेसमोल, युग अग्रवाल, मयूर मुलानी, सूरज अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, प्रवीण मेहता और तनीश शर्मा हैं।
Tegs: #Enthusiasm-among-society-people-in-public-ganeshotsav-of-mandal
245 total views, 6 views today