मुंबई में होनेवाले विदेशी पॉप-स्टार जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में सोनाक्षी सिन्हा के स्टेज परफॉर्मेंस का विरोध करने वाले सिंगर कैलाश खेर और अरमान मलिक को जवाब देते हुए सोनाक्षी ने कहा है कि वह इस इवेंट में परफॉर्म नहीं कर रहीं।
सोनाक्षी ने व्यंग्य भरे लहजे में ट्वीट करते हुए कहा है कि वह इस कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं कर रहीं। उन्होंने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा है, ‘जस्ट चिल चिल…जस्ट चिल’। उन्होंने सोशल साइट पर अपनी बात रखते हुए कहा है, ‘सबसे पहले तो यह कि मैं बीबर के कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं करने जा रही हूं। लोग इसलिए अनुमान लगा रहे थे क्योंकि मुझसे इस बारे में सम्पर्क किया गया था।
हालांकि, कई इंटरव्यू में मेरे यह कहने के बावजूद कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है, न्यूज पोर्टल और कई पब्लिकेशन ने इसे तूल दिया। दूसरी बात यह कि मैं एक ऐक्टर हूं, जिसे म्यूज़िक पसंद है, परफॉर्म करना अच्छा लगता है और गाना अच्छा लगता है। …और यदि किसी को भी इससे प्रॉब्लम है तो बाबा बीबर के शब्दों में, दे कैन गो ‘लव’ देमसेल्व्ज़ ओवर एंड आउट।’
https://twitter.com/sonakshisinha/status/856620503754129408
गौरतलब है कि पिछले दिनों सिंगर कैलाश खेर ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जस्टिन बीबर जैसे बड़े कलाकार के साथ मंच पर सोनाक्षी का गाना ठीक नहीं है, इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गलत संदेश जाएगा, क्योंकि वह कोई प्रसिद्ध सिंगर नहीं, बल्कि ऐक्ट्रेस हैं। इसके बाद अरमान मलिक ने भी कैलाश खेर की इन बातों का समर्थन करते हुए बीबर के मंच पर सोनाक्षी के गाने के फैसले को गलत बताया।
अरमान मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘कैलाश से सहमत हूं। ऐक्टर्स केवल ऐक्टर्स हैं और सिंगर केवल सिंगर। ऐक्टर गायन का मंच छोड़ें और माइक को हमारे लिए रहने दें। यह आपका क्षेत्र नहीं है।’ हालांकि जवाबी ट्वीट में सोनाक्षी ने जो कहा उससे यह साफ था कि ऐक्ट्रेस अरमान को अमाल मलिक समझ कर जवाब दे रही थीं। बता दें कि बीबर के शो का आजोजन 10 मई को मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में होना तय है।
522 total views, 1 views today