मुंबई। बैनेट दोसांझ कलर्स के रियलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ के पहले राइजिंग स्टार बन चुके हैं और वह इस बात से बेहद खुश हैं कि उन्हें यह सम्मान शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोसांझ के हाथों मिला है।
बैनेट को इस शो के लिए इस बारे में अपनी खुशी जाहिर करते हुए बैनेट दोसांझ कहते हैं कि मैं खुशनसीब हूं कि मैं जिस तरह से अपने पैशन के साथ सिंगिंग को लेकर आगे बढ़ना चाहता था आखिरकार मुझे वह मुकाम हासिल हुआ है।
खास बात यह है कि बैनेट को इस शो में प्राइज मनी के रूप में 20 लाख रूपये दिए गये हैं। लेकिन सबसे खास बात यह है कि उन्हें महेश भट्ट की अगली फिल्म में बतौर सिंगर पहला गाना गाने का मौका मिल रहा है। यही वजह है कि उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। बैनेट को इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि उन्हें इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल हो चुकी है। आपको बता दें कि, बैनेट पंजाब के रहने वाले हैं।
702 total views, 1 views today