लगभग 35 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 5 मई से होगी फिजिकल टेस्ट
नामांकन प्रक्रिया के स्वच्छ एवं पारदर्शी क्रियान्वयन को लेकर डीएम ने की बैठक
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। बिहार के महानिदेशक सह महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं द्वारा सारण जिला में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन के लिए उपलब्ध कराए गए 690 रिक्त पदों के लिए नामांकन होगा।
सारण प्रमंडल के आयुक्त ने आरक्षण कोटिवार रोस्टर को अनुमोदित किया है। इसमें गैर आरक्षित वर्ग के 276, अनुसूचित जाति के 110, अनुसूचित जनजाति के 7, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 124, पिछड़ा वर्ग के 83, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के 21 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 69 पद शामिल है।
उपरोक्त सभी आरक्षण कोटियों में संबंधित कोटि की महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत क्षैतिक आरक्षण अनुमान्य होगा। इन रिक्तियों के विरुद्ध गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की प्रक्रिया के तहत अबतक लगभग 35 हजार आवेदन प्राप्त किया गया है। सभी अभ्यर्थियों के शारीरिक दक्षता की जांच सारण जिला मुख्यालय जेपी यूनिवर्सिटी छपरा मैदान में की जायेगी।
नामांकन प्रक्रिया के स्वच्छ एवं पारदर्शी ढंग से क्रियान्वयन को लेकर 24 अप्रैल को सारण के जिलाधिकारी (डीएम) अमन समीर की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई। बैठक में कहा गया कि अभ्यर्थी की शारीरिक दक्षता परीक्षण में आधुनिक तकनीक का उपयोग किया जायेगा। यूएचएफ आरएफआईडी आधारित तकनीक का सहारा रेस की टाइमिंग रिकॉर्ड करने के लिये लिया जायेगा। इसके लिये सक्षम तकनीकी एजेंसी का चयन किया गया है।
सभी अभ्यर्थियों को आरएफआईडी चिप युक्त जैकेट पहनाया जायेगा। दौड़ में बैगर किसी मानवीय हस्तक्षेप के तकनीक के सहारे सभी आँकड़े रिकॉर्ड किये जायेंगे। इसमें अभ्यर्थी का बायोमैट्रिक डाटा एवं फोटो कैप्चर, अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन, सीसीटीवी का उपयोग, यूएचएफ आरएफआईडी आधारित रेस टाइमिंग सिस्टम, डिजिटल फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट मशीन का ऑटोमेटेड हाइट और चेस्ट मेजरमेंट के लिये उपयोग, लेजर बेस्ड डिजिटल लॉन्ग जंप/ शॉट पुट मेजरमेंट सिस्टम का उपयोग सुनिश्चित किया जायेगा।
बैठक में जिलाधिकारी समीर ने स्पष्ट कहा कि शारीरिक दक्षता के परीक्षण के क्रम में अभ्यर्थी का सत्यापन, वेट, हाइट, लेंथ एवं टाइम मेजरमेंट की प्रक्रिया को डिजिटल एवं ऑटोमेटेड माध्यम से सुनिश्चित किया जाए, इससे कम से कम मैन्युअल हस्तक्षेप होगा तथा प्रक्रिया पारदर्शी होगी। बैठक में शारीरिक सक्षमता परीक्षण हेतु चयनित मैदान में समुचित व्यवस्था के लिए अपर समाहर्त्ता की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया। जिसमें जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल तथा कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल शामिल हैं।
बैठक में बताया गया कि परीक्षण स्थल पर चिकित्सीय सहायता/ जांच एवं बायोमेट्रिक सिस्टम, वीडियोग्राफी, सीसीटीवी की व्यवस्था एवं जांच के लिए आधुनिक तकनीकी उपकरणों की व्यवस्था के लिए अभ्यर्थी शारीरिक जांच कोषांग का गठन किया गया है। शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संधारण के लिए आवश्यक मानव संसाधन का आकलन अनुमंडल पदाधिकारी सदर छपरा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर तथा वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अपर समाहर्त्ता मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, बंदोबस्त पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, जिला कल्याण पदाधिकारी, वरीय जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, नजारत उप समाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, एजेंसी के प्रतिनिधि सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
68 total views, 5 views today