नाई ट्रेड के शिल्पकारों का उन्नयन की है योजना
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सम्मान योजना अन्तर्गत गाई ट्रेड में आवेदनों की संख्या बढ़ाने हेतु विशेष अभियान के तहत एक मार्च को बोकारो जिला उद्योग केंद्र द्वारा सहयोगिनी कार्यालय बहादुरपुर में कैम्प का आयोजन किया गया। इस दौरान 36 नाई कारीगरों का ऑनलाइन के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा योजना में नामांकन कराया गया।
इस संबंध में सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने बताया कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड झारखंड सरकार द्वारा नाई ट्रेड के शिल्पकारों को योजनाबद्ध तरीके से पीएम विश्वकर्मा योजना से लिंकेज कराने का कार्य कर रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड बोकारो के डीईसी किशोर रजक ने बताया कि इस योजना से लाभुकों को स्किल अपग्रेडेशन हेतु 5 से 7 दिन की बेसिक ट्रेनिंग के साथ ₹500 प्रति दिन का ट्रेनिंग स्टाइपेंड दिया जाएगा।
साथ ही टूलकिट इंसेंटिव के तहत ₹15,000 औद्योगिक उपकरण खरीदने के लिए, योग्य आवेदकों को कोलैटर न-फ्री लोन, उत्पादों और सेवाओं का ऑनलाइन मार्केटिंग एवं ट्रेड फेयर में भाग लेने का अवसर मिल पाएगा। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के सुभाष कुमार, सहयोगिनी की कुमारी किरण, रवि कुमार राय, सूरजमनी देवी, अमरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
51 total views, 3 views today