प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां प्रखंड के डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) स्वांग में 6 अगस्त को अंग्रेजी साहित्य सभा का आयोजन किया गया। अंग्रेजी साहित्य की निर्वाचन सभा (लिटरेचर कांक्लेव) के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ एस.के. शर्मा ने इसका विधिवत उद्घघाटन किया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ शर्मा ने अंग्रेजी साहित्य की समाज में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि अंग्रेजी माध्यम विश्व स्तर पर बोला जाने वाला भाषा है। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है, बावजूद इसके अंग्रेजी की अनिवार्यता छात्रों के लिए जरूरी है।
विद्यालय में उन्होंने अनुशासन (Discipline) पर विशेष जोर देने की बात कही। प्राचार्य ने कहा कि उनका विद्यालय इस वर्ष भी बेहतर से बेहतर रिजल्ट देने में शामिल रहा है। इसके लिए विद्यालय परिवार के साथ साथ छात्रों के अभिभावक भी बधाई के पात्र हैं।
मौके पर अंग्रेजी भाषण, कथा वाचन, वाद-विवाद, कविता वाचन और एकांकी की प्रस्तुति की गई। एकांकी में शेक्सपियर के बहुचर्चित नाटक “द मर्चेंट ऑफ वेनिस” का सफल मंचन किया गया।
सभा में स्वागत संभाषण पीके स्वाईं ने किया। मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग के वरीय शिक्षक एन. बेहरा, बी.के. राय, एम. के. झा, आर. के. पांडेय, रितु कुमारी सहित बड़ी संख्या में उक्त विद्यालय के छात्र-छात्रा आदि उपस्थित थे।
197 total views, 1 views today