गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस को लेकर 2 मई को लोजपा (रामविलास) के प्रत्याशी के रूप में चिराग पासवान हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
जानकारी के अनुसार एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर छुट्टी रहने की वजह से कोई नामांकन दाखिल नहीं हो सका। इससे पूर्व बीते 30 अप्रैल को इंजीनियर राजकुमार पासवान ने अनोखे अंदाज में अपना नामांकन पत्र हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से दाखिल किया। पढ़े-लिखे सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार पासवान राजनीति में परिवारवाद के खासा विरोधी हैं।
ज्ञात हो के, इसके पूर्व भी वे वर्ष 2019 में लोकसभा का चुनाव हाजीपुर संसदीय क्षेत्र से लड़ चुके हैं, इसके अलावा राजापाकर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से भी इन्होंने अपनी किस्मत आजमाई है, लेकिन किसी भी चुनाव में इन्हें विजयश्री प्राप्त नहीं हुई है।
बीते 30 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने के पूर्व हाजीपुर शहर के रामाशीष चौक से रिक्शा चलाते हुए इन्होंने अपना नामांकन जुलूस निकाला और समाहरणालय गेट पर आने के बाद उन्होंने अपने गले में एक लवणी (मिट्टी का घड़ा) और कमर में झाड़ू टांग रखा था।
इसी वेश भूषा में नामांकन के लिए निर्वाचन प्राधिकारी के कार्यालय तक पहुंचे। इंजीनियर राजकुमार पासवान ने हाजीपुर से लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान को 1 लाख से अधिक मतों से हराने का दावा किया है। देखना है उनके दावो में कितना दम है। फिलवक्त उनके नामांकन पर्चा दाखिल करने के तौर तरीको की चर्चा वैशाली जिला के तमाम चौक चौराहो पर आम हो रहा है।
322 total views, 2 views today