धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड (Vishnugarh block) के हद में भेलवारा पंचायत भवन सभागार में आयोजित दो दिवसीय कानूनी सक्षारता शिविर का समापन 4 मार्च को किया गया। शिविर में टाटीझरिया एवं विष्णुगढ़ प्रखंड क्षेत्र के 20 गांवों के 60 युवा प्रतिभागी शामिल हुए।
दो दिवसीय कानूनी सक्षारता शिविर के समापन सत्र में जिला संयोजक चुनुलाल सोरेन (District coordinator Chunulal Soren) ने कहा कि हमारे हित में कई ऐसे कानून बनें है, जो जागरूकता के अभाव में हम उसका लाभ नही ले पाते हैं, और कानूनी जागरूकता के बिना हम कोई भी अधिकार प्राप्त नहीं कर सकते।
शिविर में सूचना का अधिकार कानुन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्पीड़न निवारण अधिनियम, भोजन एवं शिक्षा का अधिकार तथा वन अधिकार अधिनियम 2006 पर विस्तार से जानकारी दी गई।
राज्य संयोजक सरयू भाई ने वन अधिकार कानुन 2006 पर जोर देते हुए कहा कि यह कानून के आये आज 14 साल हो गया, लेकिन आज तक आपको उक्त कानून के तहत जंगल पर अधिकार नही दिया गया, जो दु:खद है। इसलिए आप सब कानून के प्रति जागरूक बने और सरकार के सामने अपनी आवाज को बुलंद करें।
इस शिविर में बतौर प्रशिक्षक रामाधीन उपस्थित थे। उन्होंने दोनों दिन प्रतिभागियों को अलग-अलग विषयों पर जानकारी दिया। मौके पर एकता परिषद के सक्रिय सदस्य ननकी देवी, लालजी मांझी, मीना देवी, सिमोती देवी, मनीषा कुमारी, पार्वती टुडू, अनिता टुडू, सरिता हंसदा, अर्जुन बेसरा, सुरेश टुडू इत्यादी ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
297 total views, 1 views today