प्रहरी संवाददाता मुंबई। सावन के रिमझिम मौसम में मुंबई (Mumbai) को कजरीमय बनाने के लिए गीतकारा-गायिका पूनम विश्वकर्मा का सावन के पहले सोमवार से शुरू कजरी कार्यक्रम सावन के चौथे और अंतिम सोमवार को शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ।
सोमवार की शाम पूनम ने दो घंटे से ज्यादा समय तक चले कार्यक्रम (Program) में अपने सहयोगी कलाकार शिवम पांडेय के साथ दर्जन भर कजरियां और तीन सोहर पेश किया। इस दौरान लोगों को भगवान राम, कृष्ण और महादेव से जुड़ी कजरियों के अलावा कई लोकप्रिय कजरियां भी सुनने को मिली।
कजरी प्रेमियों का हर सोमवार को पूनम की कजरी सुनने को मिली। चारों सोमवार को पूनम का साथ अलग अलग कलाकारों ने संगत की। पहले सोमवार को जहां पूनम के साथ उनके गुरु शास्त्रीय संगीत के महारथी और कजरी विधा के मर्मज्ञ गोसाईं घराने के डॉ. पं. श्यामरंग शुक्ला थे तो दूसरे सोमवार को उनका साथ पूर्वांचल के नामचीन गायक सोनू सिंह सुरीला ने दिया।
कांदिवली पश्चिम के गौरव गार्डन इलाके में हुए पूनम विश्वकर्मा की कजरी प्रोग्राम को इस बार एडवोकेट जेपी शर्मा (Advocate JP Sharma) ने प्रायोजित किया था।
222 total views, 1 views today