प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। अन्तराष्ट्रीय राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग दिवस जागरूकता अभियान का समापन पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गम्हरिया रेलवे स्टेशन में प्रचार प्रसार कर तथा हेण्डविल वितरित कर किया गया।
जानकारी के अनुसार चक्रधरपुर मंडल सुरक्षा संरक्षण विभाग द्वारा बीते 9 जून से प्रायोजित अंतर्राष्ट्रीय रेलवे क्रॉसिंग सुरक्षा जन जागरूकता अभियान आरंभ की गई थी।
चक्रधरपुर मंडल के विभिन्न रेलवे क्रॉसिंग फाटकों पर आना-जाना कर रहे रहिवासियों, स्कूल-कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ भारी वाहनों और हल्के वाहनों के चालको को लेवल क्रॉसिंग पार करने के नियमों को बताया गया, ताकि लेवल क्रॉसिंग में होने वाली दुर्घटना को कम से कम किया जा सके।
लेवल क्रॉसिंग जागरूकता अभियान लगातार सात दिनों तक चलाई गई। इसके अंतर्गत बदाम पहाड़, रायरंगपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, नोआमुंडी, बड़ाजामदा, सीनी, गम्हरिया इत्यादि रेलवे क्रॉसिंग फाटक पर नुक्कड़ नाटक के साथ सुरक्षा संगीत प्रस्तुत की गई थी।
अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रॉसिंग सुरक्षा जागरूकता अभियान को सफल बनाने में चक्रधरपुर मंडल के रेल उप-मंडल रेल प्रबंधक आरके गुप्ता, सुरक्षा संरक्षा विभाग के वरिष्ठ मंडल, सुरक्षा संरक्षा अधिकारी आलोक कृष्णा और सिविल डिफेंस टाटानगर के इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
218 total views, 1 views today