प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के सार्वजनिक चौक स्थित श्रीहरिमंदिर में बीते 10 मई से आयोजित 72 घंटे का अखंड बांग्ला संकीर्तन हरिबोल का 13 मई को विधिवत समापन हो गया।
जानकारी के अनुसार यहां पश्चिम बंगाल के पुरुलिया तथा झारखंड के गायछंदा से पधारे वैष्टम दल के ढाई दर्जन सदस्यों ने बांग्ला संकीर्तन में भाग लिया और रंग जमाए रखा।अनुष्ठान के प्रारंभ से लेकर समापन तक पूजारी संतोष चटर्जी, राजेश चटर्जी, रामपोद चटर्जी, आनंद चटर्जी, प्रफुल्य चटर्जी ने सारे अनुष्ठान संपन्न कराए।
अखंड बांग्ला संकीर्तन हरिबोल बीते तीन दिवा रात्रि कार्यक्रम को देखने महिला, पुरुष श्रद्धालुओं की अपार भीड़ जुटी रही। आज पूर्वाह्न समापन उपरांत प्रभु दरबार में राखाल भोग एवं छप्पन भोग लगाए गए। दोपहर महाप्रसाद बतौर खिचड़ी का वितरण किया गया। जिसे गांव के हर टोले के रहिवासियों ने ग्रहण किया।
समिति की ओर से अध्यक्ष विवेक कुमार मिश्रा, मुखिया धर्मेंद्र कपरदार सहित अध्यक्ष विवेक के साथ लक्ष्मण मिश्रा, उत्तम मिश्रा, विट्टू मिश्रा, तरुण मिश्रा, सत्यजीत मिश्रा, नीतीश मिश्रा, आनंद पाल, पशुपति पाल, गौरीनाथ डे आदि आयोजन में सक्रिय रहे।
96 total views, 1 views today