प्रहरी संवाददाता/बोकारो थर्मल (बोकारो)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) एवं जीआरपी गोमियां थाना की पुलिस के द्वारा बीते 6 जून को बोकारो जिला के हद में डिवीसी के बोकारो थर्मल बी प्लांट गेट समीप अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान में रेलवे लाइन किनारे बसे 10 खटाल संचालकों को हटाकर रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
इसके अलावा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत बोकारो थर्मल सिक्स यूनिट पानी टंकी समीप बसे खटाल संचालकों को भी एक सप्ताह के अंदर खटाल हटाकर रेलवे की जमीन को खाली करने का निर्देश दिया गया।
इस अभियान में शामिल एसएसई गोमो के पीएन गुप्ता, आरपीएफ गोमियां प्रभारी विंध्याचल कुमार, जीआरपी गोमियां थाना प्रभारी महेश्वर महतो, सब इंस्पेक्टर शत्रुघन सिंह आदि ने बताया कि बोकारो थर्मल रेलवे स्टेशन से सटे बी प्लांट गेट के समीप लगभग 10 खटाल संचालकों को एक माह पूर्व ही खटाल को हटा लेने की एवं रेलवे की जमीन खाली कर देने की नोटिस दिया गया था।
इसके बावजूद इन लोगों ने रेलवे की जमीन को खाली नहीं किया। अंततः अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर बलपूर्वक सभी खटाल को हटा दिया गया है। वहीं सिक्स यूनिट पानी टंकी समीप रेलवे लाइन किनारे बसे चार खटाल संचालकों को भी रेलवे की जमीन खाली करने की चेतावनी दिया गया है।
अभियान में शामिल अधिकारियों ने बताया कि आगामी 13 जून तक रेलवे की जमीन खाली नहीं करने पर बलपूर्वक रेलवे की जमीन अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावनी सभी को दिया गया है।
इस संबंध में अधिकारियों का कहना था कि रेलवे पटरी किनारे खटाल होने के कारण काफी गंदगी रेलवे पटरी पर आ जा रही थी।
जिस कारण यात्रियों को परेशानी होने के साथ साथ रेल दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई थी। जिसकी शिकायत रेलवे के अधिकारियों को लगातार दी जा रही थी। वही सूचना मिलने की बाद मौके पर पहुँचे आजसू के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित जिप सदस्य मंजूर आलम ने रेलवे प्रबंधन से गरीब खटाल संचालकों को अन्यत्र जमीन देकर पुनर्वासित करने की अपील किये हैं।
इस अभियान में आरपीएफ गोमियां प्रभारी विंध्याचल कुमार, जीआरपी गोमियां थाना प्रभारी महेश्वर महतो, सब इंस्पेक्टर शत्रुघ्न सिंह, विकास सिंह, उमेश पांडेय सहित रेलवे पुलिस बल के जवान शामिल थे।
197 total views, 1 views today