विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। जमीन की भूख ऐसी होती है कि सरकारी विद्यालय एवं शौचालय पर अतिक्रमण हो जा रहा है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद मे पलिहारी गुरुडीह पंचायत के पुराना सिनेमा हॉल के समीप सरकारी विद्यालय एवं शौचालय बना हुआ है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंद होने के कारण उसे अब जेएसएलपीएस महिला समूह को गोमिया प्रखंड कार्यालय की ओर से कार्य करने के लिए दिया गया है।
रहिवासियों के अनुसार विद्यालय के समीप रहने वाला व्यक्ति बार-बार अपना दावा करता है। साथ हीं कहता है यह सब उसका है। आये दिन रहिवासियों के संग नोकझोंक आम बात रहता है।
हद तो तब हो गई जब सरकारी विद्यालय के समीप शौचालय को 16 मई सुबह कथित लोगों द्वारा इसे ध्वस्त कर दिया। आक्रोशित रहिवासियों ने हो हंगामा करते हुए सड़क को जाम कर दिया। वहीं दूसरी ओर महिलाओं ने कहा कि स्कूल की जमीन को हड़पने की नीयत से पहले शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया है।
इस घटना की जानकारी गोमिया बीडिओ कपिल कुमार एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो को दी गई। कुछ ही देर में अधिकारी आये और मामले को संज्ञान में लेते हुए दोषी पर कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही कहा कि जितनी भी क्षति आरोपी द्वारा की गई उसे रिकवरी किया जाएगा।
501 total views, 1 views today