विजय कुमार साव/गोमिया (बोकारो)। गोमिया प्रखंड के हद में स्वांग में बच्चों के लिए बनाये गये खेलने के पार्क के अतिक्रमण से यहां के बच्चे परेशान हैं। पार्क के हित की कोई भी जनप्रतिनिधि सुधि लेने वाला नहीं है।
जानकारी के अनुसार गोमिया प्रखंड के हद में स्वांग दक्षिणी पंचायत सचिवालय भवन के समीप स्थित बच्चों के खेलने का छोटा सा पार्क है, जहां बच्चे रोज संध्या बेला में खेलने के लिए आते हैं, किंतु अब यहां का वस्तु स्थिति बदल गया है। छोटे से पार्क में दर्जनों बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी रहती है। वहीं वहां एक कोने में बालू का भंडार जमा पड़ा हुआ है तो दूसरे कोने में कूड़ा कचरा भरा पड़ा है।
बताया जाता है कि स्वांग वन बी मार्केट से सटे उक्त पार्क में बच्चे इन सब चीजों को देखकर अपने बचपन को खोते जा रहे हैं। स्थानीय बच्चों ने 21 दिसंबर को बताया कि कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सामने उन्होंने इसके रख रखाव को लेकर गुहार लगाई, किंतु किसी पर कोई असर नहीं हुआ। बच्चों ने कहा कि अब हम सभी मिलकर सीसीएल के वरीय पदाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे।
113 total views, 7 views today