प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। इन दिनों तेनु-बोकारो नहर विभाग (Bokaro Nahar Department) की सड़क किनारे की खाली पड़े भूमि को लोग इस तरह अतिक्रमण करने को आमदा हैं, जैसे उनकी निजी खरीदी हुई जमीन है। अभी अभी अंगवाली गांव स्थित नहर चौक पर दक्षिणी दिशा में बने सड़क बाउंड्री के उस पार की भूमि में गांव का एक व्यक्ति द्वारा ईंट से दीवार उठाकर मकान बना लिया गया है। शायद उसे भी अन्य लोगों की तरह किसी व्यवसाय करने की सूझी हो।
बताया जाता है कि चौक के ठीक नीचे पश्चिमी दिशा में सड़क किनारे बांस से किसी ने घेरे हुए है, जो सरकारी भूमि को भी कुछ दबाय है। ऐसा शायद ये लोग यह समझकर किये हों कि पूर्व में अनेको लोग झोपड़ीनुमा दूकान खोले हुए हैं। हम भी कुछ भूमि हथिया लें।सब का जो होगा हमे भी होगा। लोगों की यही सोंच तेनुघाट से बोकारो तक नहर किनारे सैकड़ो लोग विभाग की भूमि पर आधिपत्य जमाये हुए हैं, और तेनुघाट बांध प्रमंडल के आला अधिकारी अबतक मौन साधे हैं।
405 total views, 1 views today