व्यापारिक संस्थानों से वसूला गया जुर्माना
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के उपनगर चास में 15 मार्च को अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कई व्यापारिक संस्थानों से जुर्माना वसूला गया।
जानकारी के अनुसार चास के अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया एवं अनुमंडल पदाधिकारी ओम प्रकाश गुप्ता के संयुक्त आदेश के आलोक में प्रशासन द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया गया। टीम द्वारा यह अभियान चास नगर निगम क्षेत्र के हद में जोधाडीह मोड़ से लेकर महावीर चौक के बाएं ओर चलाया गया।
इस अभियान के दौरान दोषी व्यापारिक संस्थानों से कुल ₹ 9000/- (नौ हजार रुपये) का जुर्माना वसूला गया। साथ हीं सड़क अथवा सड़क किनारे नाले आदि को अतिक्रमणमुक्त करने की सख्त हिदायत दी गई। अतिक्रमण मुक्त अभियान दल का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त मुक्ति कीड़ो कर रहे थे। टीम में नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो एवं नगर प्रबंधक संतोष कुमार, प्रवीन कुमार, मनीष कुमार हाजरा, अनिल कुमार रजवार, संतोष कुमार, शैलेश कुमार एवं बंटी पाठक शामिल थे।
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त भुवानिया ने कहा कि निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण सड़कों तथा नालियों की साफ-सफाई में काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि निगम एवं अनुमंडल टीम द्वारा आगे भी संयुक्त रूप से अभियान चलाकर ऐसी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अतिक्रमणकारियों से स्वयं निगम क्षेत्र को अविलंब अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की है।
108 total views, 1 views today