प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ के जंगल में दूसरे दिन 14 फरवरी को भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी रहा। दोनों ओर से दोपहर तक फायरिंग होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रही। दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली। पुलिस और नक्सलियों के बीच दूसरे दिन 14 फरवरी की सुबह करीब साढ़े 9 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग की गयी। एक घंटे में ही पुलिस और नक्सली दोनों ने करीब 25 से 30 राउंड गोलियां चलायी। मौके पर सीआरपीएफ 26वीं बटालियन, कोबरा, झारखंड जगुआर और जिला पुलिस की टीम मुठभेड़ में शामिल था।
जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल दा और एरिया कमांडर कुंवर मांझी के दस्ते के साथ मुठभेड़
ज्ञात हो कि, चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में इससे पहले बीते 13 फरवरी को भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। दोनों तरफ से करीब छह घंटों तक गोलियां चली थी। मुठभेड़ के बाद आज 14 फरवरी को सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे थे।
इस दौरान नक्सलियों के जोनल कमांडर बिरसेन उर्फ चंचल दा और एरिया कमांडर कुंवर मांझी दस्ते के साथ सीआरपीएफ और पुलिस के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। बताया जा रहा है कि इस दस्ते में 20 से 25 की संख्या में नक्सली मौजूद हैं।
241 total views, 1 views today