भूमिहार महिला समाज की रोजगार एक प्रयास

गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। भूमिहार महिला समाज द्वारा बीते 25 नवंबर को वैशाली जिला के हद में हाजीपुर अंचल के अररा समाज की महिलाओं और लड़कियों के लिए रोज़गार एक प्रयास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के अंतर्गत हुसेना राघव गांव के बाद दूसरे प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना के साथ यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत 70 महिलाओं और युवतियों को प्रक्षिशित किया गया।

यह प्रशिक्षण केंद्र अररा ग्राम की समाज सेविका अनपूर्णा देवी के आवास पर चलेगा। भुमिहार महिला समाज पटना की ओर से केंद्र को सिलाई मशीन भी मुहैया कराया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत बिहार की मशरूम बुमन जनक किशोरी देवी ने महिलाओं को मशरूम उत्पादन और अगरबत्ती बनाने की ट्रेनिंग दी।

इस अवसर पर जनक किशोरी ने बताया कि कम पूंजी से घर के एक कोने में मशरूम और अगरबत्ती निर्माण का कार्य कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकती है। हस्तशिल्प की जानकार पटना की ज्योत्स्ना ने महिलाओं को macrame Craft के बारे में बतायी और सिखाई।

बीएमएस की फाउंडर सदस्या प्रीति प्रिया और उनके साथ आई भावना भारद्वाज, कुमुद, लता राय, किरण रंजन ने सरकार द्वारा महिलाओं को लघु उद्योग की स्थापना में दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि सरकार और बैंक की सहायता से 50 हज़ार से लेकर 5 लाख की लागत का अपना लघु उद्योग महिलाएं स्टार्ट कर सकती है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित महिलाओं को प्रोजेक्टर पर सारी डिटेल्स दिखाई गई और सरकार की क्य़ा योजनाएं है उनसे अवगत कराया गया। गांव में रहकर महिला या पुरुष अपना रोजगार कर सकती है, ताकि रोजगार एक प्रयास मुहिम में महिलाओं को भी अर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जा सके।

स्थानीय महिलाओं और समाजसेवियों ने पटना से आई बीएमएस की पूरी टीम का तहेदिल से स्वागत किया और प्रिति प्रिया की पूरी टीम ने गांव की महिलाओं से उनकी समस्याओं से अवगत हुई।

 245 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *