कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रों तथा वर्तमान प्रशिक्षुओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन

प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। गिरिडीह जिला के हद में बनहत्ती स्थित स्कॉलर बी एड कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्रों एवं वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे फाइनल सत्र के प्रशिक्षुओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर उक्त महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला एवं डीएलएड प्रभारी हरदीप कौर ने विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाध्यापक एवं प्रतिनिधियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
रोजगार मेला में सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल, गुरू नानक विद्यालय, दिल्ली पब्लिक स्कूल एवं पंचवटी स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं प्रतिनिधि शामिल हुए।

जिन्होंने रोजगार मेला में आए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। उक्त रोजगार मेला में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए। जिन्होंने काफी उत्साह के साथ अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। साक्षात्कार में शामिल हुए अभ्यर्थियों में स्कॉलर बी एड की छात्रा दिव्या आनंद, छात्र आदित्य मिश्रा का चयन सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल एवं छात्रा श्वेता सिंह का चयन दिल्ली पब्लिक स्कूल के लिए किया गया। जिन्हें तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

मौके पर प्राचार्या खोवाला ने बताया कि रोजगार मेला आयोजन करने का उद्देश्य एक ही परिसर में एक साथ कई रोजगार के अवसर प्रदान करना है। जिससे प्रशिक्षुओं को महाविद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात् रोजगार मिले और अपने भविष्य को संवारने का सुअवसर प्राप्त हो। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम समन्वयक हरदीप कौर व् संतोष चौधरी, सभी सहायक व्याख्याता, कॉलेज कर्मी अजय मनीष आदि का अहम योगदान रहा।

रोजगार मेला में अतिथि के रूप में सलुजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या नीता दास, डीपीएस की सोनी तिवारी, गुरूनानक की सपना एवं पंचवटी स्कूल के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस मौके पर महाविद्यालय में बुक बैंक की भी स्थापना की गई।

जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए विभिन्न प्रकार की पुस्तकों को दान दिया। जिसमें प्रतियोगिता संबंधी पुस्तकें, एनसीइआरटी (NCERT) एवं अन्य विभिन्न प्रकार की पुस्तकें शामिल है । जिससे महाविद्यालय के छात्र लाभान्वित हो सके। इसकी स्थापना पूर्ववर्ती छात्रों द्वारा पुस्तकालय कक्ष में की गई।

 350 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *