कुल 11 पद के लिए 160 बेरोजगारों ने भरा आवेदन
राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। श्रम एवं नियोजन कार्यालय बोकारो थर्मल में साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। यहां डीवीसी की बोकारो थर्मल प्लांट में आउटसोर्सिंग कम्पनी केआर कंस्ट्रक्शन एवं ताज टेक्नो कम्पनी ने भाग लिया।
जानकारी के अनुसार आयोजित रोजगार शिविर में केआर कंस्ट्रक्शन के कुल सात पद एवं टेक्नो कम्पनी के कुल चार पद के लिए रोजगार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 160 बेरोजगार युवकों ने रोजगार पाने हेतु आवेदन जमा किए।
इस संबंध में बोकारो थर्मल के नियोजन पदाधिकारी रासिका जामूदा ने बताया कि रोजगार शिविर में आवेदन देने वाले युवकों के आवेदनों की जांच कम्पनी के अधिकारी कर रहे है। बताया कि दूरभाष के जरिए जल्द ही सभी को साक्षात्कार के लिए संबंधित कम्पनी द्वारा सूचना दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उक्त शिविर का मुख्य उद्वेश्य बेरोजगार युवक युवतियों को रोजगार मुहैया कराना है।
नियोजन पदाधिकारी ने कहा कि नए वर्ष जनवरी माह में कार्यालय परिसर में विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दर्जनों कंपनियां भाग लेंगी। इस अवसर पर वरीय लिपिक रेणु कुमारी, पिऊन गणेश कुमार, रामेश्वर मुर्मू सहित आउटसोर्सिंग कम्पनी के अधिकारी उपस्थित थे।
75 total views, 6 views today