रोजगार शिविर में 668 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा-नियोजन पदाधिकारी
प्रहरी संवाददाता बोकारो। झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल की ओर से आगामी 29 दिसंबर को रोजगार शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में लगभग 668 बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार मुहैया कराने की योजना है। उक्त जानकारी बोकारो थर्मल नियोजनालय कार्यालय के नियोजन पदाधिकारी देवकुमार प्रसाद ने दिया।
उन्होंने बताया कि बोकारो थर्मल स्थित नियोजनालय कार्यालय में आयोजित होने वाले रोजगार शिविर में धनबाद की कंपनी फ्यूचर मिशन सर्विसेज एवं बोकारो स्टील सिटी की बेस्ट्स जॉब कंपनी भाग लेंगे। दोनों कंपनियों में 668 विभिन्न पदों में बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार दिया जाएगा। नियोजन पदाधिकारी देवकुमार प्रसाद ने कहा कि शिविर में ननमैट्रिक से लेकर उच्च शिक्षा तक के आवेदक रोजगार शिविर भाग ले सकते हैं। यहां चिकित्सा से संबंधित भी कई पदों पर बहाली ली जाएंगी। साथ ही कहा कि कोविड-19 को देखते हुए रोजगार शिविर में विशेष सतर्कता बरतने का भी दिशा निर्देश दिया गया है। सभी आवेदकों को भी कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मास्क लगा कर एवं शारिरिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए शिविर में आने का अपील किया गया है।
416 total views, 1 views today