हिंदुस्तान में सर्व धर्म का है सम्मान-विघायक
शिक्षा से ही राष्ट्र की तरक्की संभव-डीआईजी खेमका
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप के करगली बाजार में 10 सितंबर को अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य परिवार की ओर से बाबा गणिनाथ गोविंद जी की जयंती मनायी गयी। यहां भजनों की प्रस्तुति और भव्य झांकी का आयोजन किया गया।
जयंती के अवसर पर बाबा गणिनाथ की पूजा पंडित संतोष दीक्षित ने करायी। बाबा गणिनाथ का जयघोष से पूरा मंदिर परिसर समेत आस पास का वातावरण भक्ति मय हो गया।
जयंती समारोह में मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से समाज में समरसता बढ़ती है। उन्होंने कहा कि समाज के विकास के लिए भवन का निर्माण कराया जाएगा। समाज के लोगों ने जब भी हमें याद किया।
वे हमेशा सेवा के लिए हाजिर रहे हैं। आगे भी जब जरूरत होगी, खड़े रहेंगे। विधायक ने कहा कि हम सब हिंदुस्तानी हैं। हर धर्म आपसी भाईचारे और प्यार से रहने को सिखाता है। हिंदुस्तान में सर्व धर्म का सम्मान है। गणिनाथ के बताए रास्ते पर चलें।
विशिष्ट अतिथि डीआईजी उपेंद्र कुमार खेमका ने कहा कि करगली बाजार में मेरा बचपन बीता है। यहां से उनका पुराना लगाव रहा है और आगे भी रहेगा। उन्होंने कहा कि विकास शिक्षा का स्थान महत्वपूर्ण है।
इसलिए सभी लोग अपने बेटे, बेटियों को शिक्षित कर स्वावलंबी बनाएं। शिक्षा से ही व्यक्ति, समाज व राष्ट्र की तरक्की संभव है। संयोजक राजन साव ने कहा कि वैश्य समाज के उत्थान और समुचित विकास के लिए हमे बाबा गणिनाथ के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना होगा।
इस अवसर पर समाज द्वारा बेहतर पढ़ाई करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। जयंती में बोकारो एवं प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी लोग शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन संयोजक रघुवीर प्रसाद ने किया।
मौके पर भाजपा बोकारो जिला मंत्री विक्रम पांडेय , बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, फुसरो नप अध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ चुन्नू सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, उत्तम सिंह, राकेश सिंह, परवेज अख्तर, समाज के अध्यक्ष व् वार्ड पार्षद अनिल साव, उपाध्यक्ष मदन गुप्ता, महामंत्री रेखा देवी, सचिव सूरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष अजय साव, कृष्ण कुमार, लीलाधारी गुप्ता, चिंटू खेमका, रोहित मित्तल, विनोद गोयल, दिलीप गोयल आदि उपस्थित थे।
300 total views, 1 views today