प्रहरी संवाददाता/बोकारो। पत्रकार एकता मंच की मासिक बैठक 31 दिसंबर को बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित सीसीएल के अतिथि भवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जगदीश महतो तथा संचालन कार्यकारी अध्यक्ष एसपी सक्सेना ने की।
बैठक में संगठन की मजबूती को बनाए रखने के साथ साथ संगठन में अनुशासन एवं शिष्टाचार से संबंधित कई मूल बिन्दुओं पर चर्चा की गई। साथ हीं नववर्ष में संगठन के साथियों के साथ वनभोज का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में नववर्ष में बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह से भेंट कर क्षेत्र के पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराने तथा उसके समाधान की बात सामने आयी।
इस अवसर पर पत्रकार एकता मंच के सचिव विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष साबीर अंसारी, कोषाध्यक्ष वीरमणि पांडेय सहित चंद्र शेखर कुमार, साजेश कुमार गुप्ता, जगदीश भारती, अनिल कुमार वर्णवाल, मुकेश कुमार, संदीप कुमार आदि पदाधिकारी व् सदस्यगन उपस्थित थे।
216 total views, 1 views today