प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। ब्रह्मविद्या विहंगम योग संस्थान की ओर से 17 मई को बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल स्थित सदगुरु आश्रम में गुरु-गोष्ठी का आयोजन किया गया। गुरु गोष्ठी में विहंगम योग संस्थान के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राधाकृष्ण सिन्हा, उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह मुख्यरूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर गुरु वंदना एवं स्वर्वेद पाठ से गोष्ठी कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। यहां विहंगम योग प्रधान आश्रम वाराणसी से पधारे प्रतिनिधि संजय सिंह, जितेंद्र सिंह सहित आगंतुक प्रतिनिधियों ने गुरु की महिमा का वखान किए।
इस अवसर पर धर्म वक्ताओं द्वारा सदगुरु की वाक्यों को दोहराते हुए कहा गया कि रोग होने से ही औषधि और जल के होने से नाव की आवश्यकता होती है। प्रकृति के होने से उसकी विमुक्ति और परमात्मा की प्राप्ति होती है।अतएव प्रकृति का जहां वियोग होगा, वहीं आत्मा और परब्रह्म का योग होगा।
उक्त गोष्ठी में विहंगम योग का प्रचार-प्रसार कोयलांचल में कैसे हो, इसपर प्रकाश डाला गया। साथ ही आगामी दिसंबर महीने में होने जा रहे सप्ताब्दी दिवस पर भी दिशा निर्देश दिए गये।
मौके पर प्रधान संयोजक नीलकंठ रविदास, कोयलांचल संयोजक आनंद केशरी, उप संयोजक प्यारेलाल यादव, स्थानीय उपदेष्टा केपी सिंह, जानकी प्रसाद यादव, मिथिलेश प्रसाद, पंचानन साव सहित सौ की संख्या में विहंगम योग से जुड़े गुरूभाई एवं बहन कार्यक्रम में उपस्थित थे।
288 total views, 1 views today