रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो डीसी के आदेशानुसार 25 मार्च को कसमार प्रखंड के हद में गर्री पंचायत सचिवालय में कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया। इस कोर्ट में भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद बैठा मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार बरलंगा से बहादुरपुर तक सड़क निर्माण में रैयतों को मुआवजा न मिलने के कारण निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर करने के लिए डीसी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया था। इसी के तहत भू-अर्जन विभाग ने कैंप कोर्ट का आयोजन किया, जिसमें कई मामलों का निष्पादन किया गया।
इस अवसर पर भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारिका प्रसाद बैठा ने रैयतों को जल्द से जल्द अपने कागजात दुरुस्त कर भू-अर्जन कार्यालय में जमा करने को कहा, ताकि समय पर मुआवजा राशि का भुगतान हो सके। उन्होंने बताया कि जो अभी मुआवजा नहीं लेंगे, उन्हें भविष्य में कोर्ट के माध्यम से इसे लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
इसके अलावा, राजस्व कर्मियों को निर्देश दिया गया कि वे उन रैयतों की मदद करें, जिनके कागजात किसी विवाद के कारण नहीं बन पाए हैं, ताकि सही रैयतों को समय पर मुआवजा मिल सके। इस अवसर पर शिविर में भू-अर्जन विभाग का बड़ा बाबू रूपेश कुमार, अमीन सनोज कुमार, राजस्व कर्मचारी मदन कुमार महतो, अनुज कुमार, शिबू झा समेत आसपास के कई रैयत उपस्थित थे।
66 total views, 3 views today