प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के टोला राजाटांड़ में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) की एक बैठक 3 दिसंबर को आयोजित किया गया। बैठक की रमेश नायक एवं संचालन गौतम नायक ने किया।
जेबीकेएसएस की बैठक में मुख्य मुद्दा संगठन के विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा की गई। अबतक इस पंचायत में जेबीकेएसएस की यह पांचवी बैठक हो चुका है, जिसमे हरेक बार नए सदस्य जुड़ रहे हैं।
उक्त बैठक में कहा कि जल्द हीं जेबीकेएसएस की बैठक पेटरवार प्रखंड के हद में झुंझकों, बेहरागोडा, खेड़ो, कानीडिह, मधुपुर, तोहर आदि गांवों में भी नए सदस्यों को जोड़ने के लिए बैठक आयोजित होगी।
मौके पर परमेश्वर महतो, राहुल रविदास, जैकी रजवार, रमेश नायक, बिक्रम नायक, गौतम नायक, तिलेश्वर नायक, दीपक नायक, आयुष नायक, अभिषेक कुमार नायक, अनिल रजवार, नकुल महतो, धनेश्वर कपरदार, पवन रजवार, कन्हैया नायक, भरत नायक, जीतू रजवार, सोनापति सिंह, युगल रजवार, सेनापति नायक आदि उपस्थित थे।
123 total views, 1 views today