गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के मद्देनजर 28 फरवरी को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर नगर परिषद् सभा कक्ष में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह एवं सभापति नगर परिषद् हाजीपुर संगीता कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
जानकारी के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद् हाजीपुर द्वारा बैठक में उपस्थिति गणमान्य जनों को स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर परिषद् हाजीपुर को नंबर वन रैंकिंग के लिए शहर के रहिवासियों से अधिक-से-अधिक फिडबैक कराने हेतु उत्साहित करने को कहा गया। विधायक सिंह द्वारा सभी उपस्थित जनों को हाजीपुर नगर परिषद् के पक्ष में अधिक-से-अधिक फिडबैक करने को कहा गया। उनके द्वारा बताया गया कि जब हमारा फिडबैक सेन्ट्रल को जाएगा, तो हमारा शहर नंबर वन के स्तर पर आ जायेगा और शहर को पुरस्कार भी मिलेगा।
बैठक में सभापति संगीता सिंह ने आग्रह किया कि शहर को सवच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में नंबर वन पर लाने में नगर परिषद् की मदद करें, ताकि शहर को और भी साफ-सुथरा, स्वच्छ, सौंदर्यीकरण किया जा सके। इसके अलावे सभी आये हुए गणमान्य जनों को कैलेन्डर एवं जुट बैग देकर यह भी बताया गया कि शहर में प्लास्टिक के थैले को बंद करना है।
बैठक में इन वार्ड पार्षद सीयाराम साह, मनोज कुमार सिंह, जयपद पासवान, ब्रह्मदेव भगत, राजेन्द्र पासवान, संतोष कुमार आदि की उपस्थिति रही।
64 total views, 64 views today