रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। जेबीकेएसएस/जेएलकेएम की एक बैठक 8 मई को कसमार प्रखंड के हद में मंजूरा पंचायत रहिवासी छूटू महतो के आवास परिसर मे आयोजित किया गया।
बैठक में बूथ स्तरीय पंचायत सभी सक्रिय सदस्य व् ग्रामीणों के बीच आगामी गिरिडीह लोकसभा चुनाव को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया। जिसकी अध्यक्षता बंधु राम महतो एवं संचालन प्रखंड अध्यक्ष प्रशान्त कुमार द्वारा किया गया।
बैठक में जेबीकेएसएस/जेएलकेएम केंद्रीय संगठन सचिव भुनेश्वर महतो, गोमिया विधानसभा प्रभारी अमरेश कुमार महतो, केंद्रीय अल्पसंख्यक संगठन सचिव बबलू अंसारी उपस्थित थे। उन्होंने बैठक में अपना विचार रखा, जिसमे मुख्य एजेंडा के तहत जेबीकेएसएस/जेएलकेएम के प्रचार प्रसार की रणनीति एवं योजना पर चर्चा की गई।
बैठक में विपक्षी दलों द्वारा प्रलोभन को रोकने हेतु आवश्यक रणनीति तैयार किया गया। साथ हीं गिरिडीह लोकसभा सांसद के रूप मे टाईगर जयराम महतो को भारी से भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में बालेश्वर महतो, प्रवीण महतो, सुरेंद्र महतो, बीरू भाई, रूपेश महतो, गिरिवर घांसी, अजीत कुमार घांसी, अजय महतो, सोनाराम महतो, धनेश्वर महतो, प्रदीप कुमार महतो, श्रीपद महतो, सुनील कुमार महतो, फुलेश्वर महतो, सहदेव झारखंडी, समीर महतो, उमेश प्रसाद, बालेश्वर महतो, सयूब अंसारी, सदानंद, अशोक, गोपाल महली, प्रेमचंद करमाली, विजय, मधुसूदन, पुरन, नरेंद्र, हराधन, विष्णु चरण महतो आदि शामिल थे।
108 total views, 1 views today