प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड सीएचसी के अधीनस्थ अंगवाली स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में 5 सितंबर को स्थानीय सहिया सदस्य एवं एएनएम की बैठक में इस बात पर बल दिया गया कि पंचायत की गर्भवती महिलाओं का प्रसव घर में न कराके संस्थागत तरीके के तहत विभागीय अस्पतालों,स्वास्थ्य केंद्रों में किया जाना चाहिए।
बैठक में एएनएम प्रतिभा कुमारी, बबीता कुमारी ने सहिया सदस्या सुमित्रा देवी एवं उषा देवी को विभागीय निर्देशों की जानकारी देते हुये कहा कि मुहल्ले में जाकर यह प्रचार करें कि गर्भवती महिलाएं अपना जांच स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित रूप से कराएं।
उन्होंने जोर देते हुए संस्थागत प्रसव पर अधिक ध्यान देंने की बात कही। साथ हीं बैठक में सहिया के माध्यम से मुहल्ले में दवाई आदि आवश्यक संसाधनों के वितरण पर भी चर्चा की गयी।
204 total views, 1 views today