प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में 23 दिसंबर को सरकारी गाइड लाइन के आलोक में शिक्षक-अभिभावकों (पिटीएम) की एक संयुक्त बैठक आयोजित हुई।
बैठक में राज्य सरकार (State Government) के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गये निर्देशों को सबों को जानकारी देते हुए इसका शीघ्र अमल किए जाने पर बल दिया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेकृष्ण रजवार ने दर्जनों की संख्या में उपस्थित पुरुष, महिला अभिभावकों को बताया कि सरकार द्वारा अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क मध्यान भोजन, पाठ्य-पुस्तक, पोशाक, स्कूल कीट, साइकिल, छात्रवृति आदि सुविधा प्रदत है।
ऐसे में हरेक विद्यार्थियों के आधार व बैंक खाता संख्या अति अनिवार्य है। अभिभावकों से यह कहा गया कि जिस विद्यार्थी का आधार व बैंक खाता नहीं है, वे शीघ्र पहल करें। मौके पर प्रधानाध्यापक रजवार सहित संकुल साधन देवी, आनंद प्रजापति,
सहायक शिक्षक शैलेश कुमार खन्ना, शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, यमुना प्रसाद, रितेश बर्मन, दीपक कपरदार, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष कपील देव कपरदार, उपाध्यक्ष गौरी देवी, पंचायत प्रतिनिधि रियाज अहमद, जुगल रजवार, एनायत हुसैन आदि उपस्थित थे।
199 total views, 1 views today