प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में विभिन्न पंचायतों में 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर की 131वीं जन्म जयंती सादगी से मनाई गई।
प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी स्थित अंबेडकर क्लब (Ambedkar Club) में देर शाम अंबेडकर नवयुवक संघ के तत्वावधान में बाबा साहब की जन्म जयंती उत्साह के साथ मनाई गई।
यहां अध्यक्षता विनय कुमार रवि एवं संचालन सुरेश रविदास ने किया। मुख्य अतिथि बतौर पधारे समाजसेवी देवब्रत जयसवाल, पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गौरीनाथ कपरदार ने बाबा साहब की मूर्ति पर तथा ज्योतिबा फूले के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
आगंतुक प्रतिनिधियों सहित क्लब से जुड़े लोगों ने अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। मौके पर विदेशी रजवार, जुगल रजवार, बंशी रविदास, फूलचंद रविदास (धोरी), गोपाल कमार, दिनेश रविदास, शिवकुमार रविदास, विजय रविदास, बसंत रविदास, मुकेश रविदास, भोला रविदास, चंदन रविदास, मुन्ना, मोहन, मानिक, दीनानाथ, निर्मल आदि सहित मुहल्ले की महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग सभी शामिल रहे।
अंगवाली स्थित सरस्वती शिशु/मंदिर में भी प्रधानाचार्य सजल कुमार मैती सहित अन्य आचार्यों ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इसी प्रखंड के चिनियागढ़ा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में गोमियां के पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद शामिल हुए। यहां उन्होंने अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हे शत-शत नमन किया।
पूर्व विधायक योगेंद्र सहित प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश महतो, प्रकाश महतो, मुरली रविदास, आशा कुमारी, दशरथ यादव, मंगल हांसदा, उमाचरण रजवार, राजेश ठाकुर, नागेश्वर चौधरी आदि ने बाबा साहेब के आदर्शो को जीवन में उतारने की बात कही।
167 total views, 1 views today