प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत के बड़कीटांड़ स्थित ‘राधेश्याम गौशाला” परिसर में 16 अगस्त की संध्या बैठक का आयोजन किया गया। डॉ रवीद्र उषा सिंह ट्रस्ट की संचालिका डॉ उषा सिंह ने गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की।
बैठक का मुख्य मुद्दा गौशाला के विकास एवं स्थायी रूप से संचालन किया जाना है। यहां सर्वप्रथम डॉ उषा सिंह ने उपस्थित रहिवासियों को जानकारी दी कि बीते 8 मई को यहां के ग्रामीणों की मांग एवं सहयोग के तहत उक्त गौशाला का उद्घघाटन किया गया था।अबतक के सारे बाधाओं का भी जिक्र उन्होंने किया।
फुसरो के ललित अग्रवाल सहित गांव के समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार, शिक्षक विवेक कुमार मिश्रा ने अपनी राय व्यक्त करते हुए गौशाला के स्थाई संचालन को लेकर एक ट्रस्ट या 15 सदस्यीय कमिटी के गठन पर बल दिया। इस पर प्रायः सभी उपस्थित जनों ने हामी भर दी।
इसके लिए आगामी बैठक में इसे कार्यरूप दिए जाने की बात कही गयी। बता दें कि, अभी उक्त गौशाला में छोटे, बड़े लेकर 19 मवेशी मौजूद हैं।
मौके पर आचार्य प्रफूल्य चटर्जी, ललित अग्रवाल, गौरीनाथ कपरदार, नेमीचंद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, सुरेश मिश्रा, निताई पाल, सचिन मिश्रा, गौतम पाल, लक्ष्मण मिश्रा, दामोदर मिश्रा, रंजीत कुमार, मिथिलेश मिश्रा, सुखदेव मिश्रा, जवाहर साह, मदन मिश्रा, अखिलेश मिश्रा सहित मवेशियों की रखवाली कर रहे राखाल साव, नरेश कपरदार, धीरू घासी आदि मौजूद थे।
295 total views, 1 views today