रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड सभागार में 4 मई को स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम को सफल बनाने पर बल दिया गया।
जानकारी के अनुसार कसमार के प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय स्वच्छता पखवाड़ा बजठक का आयोजन किया गया। बैठक में इस अभियान में आम रहिवासियों को जागरूक करने पर बल दिया गया। ज्ञात हो कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम बीते 29 अप्रैल से आगामी 15 मई तक चलेगा।
इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों का यह दायित्व बनता है कि रहिवासियों को बढ़-चढ़कर जागरूक करने के लिए प्रेरित करें।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सहित प्रखंड के सभी पंचायतो के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जल सहिया, बीपीओ राकेश कुमार आदि द्वारा स्वच्छता के प्रति सभी को जागरूक करने का शपथ लिया गया।
139 total views, 1 views today