एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीते साल के दिसंबर माह में बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के बीएंडके क्षेत्र से सेवानिवृत्त हुए सिनियर क्लर्क मोहम्मद जमील को करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में 3 जनवरी को भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई के अवसर पर क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन राजीव कुमार (Administration Rajeev Kumar) ने सेवानिवृत्त सीनियर क्लर्क मोहम्मद जमील को पुष्पमाला, शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, सेवाकाल प्रमाण-पत्र, तथा मेडिकल कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जमिल ने ईमानदारी पूर्वक कंपनी के हित में कार्य किया है।
इससे सहकर्मियों को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सीएमपीएफ (CMPF) का भुगतान आरटीजीएस के द्वारा शीघ्र भुगतान किया जाएगा। मौके पर जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय सचिव ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह उपस्थित थे।
196 total views, 1 views today