एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएन्डके एरिया के कारो खुली खदान में सेवारत सीनियर क्लर्क राज विजय उर्फ राजू सिंह (Raju singh) के सेवानिवृत्त होने पर एक जुलाई को व्हाइट हाउस में समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
मौके पर पीओ तपन कुमार रॉय, मैनेजर जी एन सिंह सहित साथी कामगारों ने सेवानिवृत राज विजय सिंह को माला पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया। साथ हीं कहा कि राजू सिंह वेदाग सेवानिवृत हुए हैं। यह अपने आप में गर्व की बात है। कंपनी के प्रावधान के अनुसार सभी को एक दिन सेवानिवृत होना पड़ता है।
उन्होंने उज्जवल भविष्य की कामना किया। कहा कि सीसीएल के कोयला उत्पादन में उनकी भूमिका रहा है। इन कर्मियों के बल पर सीसीएल ने सफलतापूर्वक कोयला उत्पादन कर मुनाफा अर्जित किया है। मौके पर एपी सिंह, आलोक रंजन अकेला, निरंजन सिंह, अनिल सिंह,भोला दिगार, मनोज चौधरी, अरुण पांडेय, मो. जमील, सुजीत ठाकुर, अविनाश सिंह, शैलेंद्र कुमार, इंद्रदेव कुमार, गौतम कुमार, अभिमन्यु महतो आदि उपस्थित थे।
218 total views, 1 views today