प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली के प्रधानाध्यापक सह संकुल सचिव राधेकृष्ण रजवार के बीते 31 मार्च को विभागीय प्रवधानानुसार सेवानिवृत होने पर 2 अप्रैल को विद्यालय परिवार की ओर से विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
आयोजित समारोह में स्थानीय मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, समाजसेवी देवब्रत जयसवाल, गौरीनाथ कपरदार सहित उक्त विद्यालय के सभी शिक्षक, प्रबंध समिति के अध्यक्ष, सदस्य, माता समिति सदस्य, संकुल स्तरीय शिक्षक, अभिभावक,ग्रामीण आदि उपस्थित थे।
प्रारंभ में स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागत गान से सेवानिवृत एचएम राधेकृष्ण एवं विद्यालय के वरीय शिक्षक एलडी मुंडा का स्वागत किया गया।
मुंडा ने विधिवत अपना कार्यभार पूर्व एचएम से ग्रहण किया।इसके बाद क्रमवार आगंतुकों द्वारा पुष्पहार पहनाकर कई उपहार दिए।कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी गौरीनाथ कपरदार ने किया, जबकि संचालन शिक्षक शैलेश खन्ना कर रहे थे। इस अवसर पर एचएम की पत्नी मीना देवी को भी सम्मानित किया गया। गाजे,बाजे के साथ उन्हें विभिन्न मुहल्ले में भ्रमण कराया गया।
मौके पर सीआरपी अमरीश नारायण पोद्दार, आनंद प्रजापति, गाभर मोचरो स्कूल के अशोक चौबे, बेहरागोड़ा के पुरन साव, संजय सिंह, आनंद मोदक, नगीना हरिजन, मकतब के मो. हैदर अली, विवेक मिश्रा, पवन मिश्रा, रामप्रवेश मिश्रा, रामप्रसाद प्रगणेत सहित अन्य दर्जनों शिक्षक, महिला अभिभावक एवं सेवानिवृत एचएम के सास, ससुर भी उपस्थित थे।
149 total views, 1 views today