सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल (T.A.T.A D.A.V Public School) नोवामुंडी के कक्षा द्वादश के बच्चों को टाटा स्टील वीटी सभागार में भावपूर्ण विदाई दी गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील नोवामुंडी चीफ़ शिरीष शेखर उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर नोवामुंडी मजदूर यूनियन महासचिव जीटी रेड्डी एवं नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह तथा आगत अतिथि के तौर पर मनोज पांडेय(सीबीएसई केंद्र अधीक्षक, टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल) उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रों के साथ दीप प्रज्वलन कर तथा डीएवी एंथम गाकर की गई। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया तथा विद्यालय के संगीत मंडली ने स्वागत गान की प्रस्तुति भी की।
इस अवसर पर कक्षा एकादश के बच्चों ने द्वादश के बच्चों को विदाई देते हुए अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें ड्रामा, नृत्य, गीत इत्यादि शामिल है। नृत्य एवं गायन में भाग लेने वाले बच्चों में प्रमुख रूप से कक्षा पांचवीं से महिमा लाल, छठी से सुचिस्मिता पात्र, सातवीं से बी. चिन्मय, प्रग्यांश्री मिश्र, आदि।
आठवीं की अनन्या प्रियदर्शी, प्रियदर्शी ब्रह्मास्मि, वंदिता मुख़र्जी, अर्चिता डे, कक्षा दसवीं से मीनाक्षी लाल, कक्षा ग्यारहवीं से कुमारी मुस्कान, मोहिता अदक, दीपिका पति, पलक ठक्कड़, तनिषा प्रधान आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। यहां कक्षा एकादश की मुस्कान ने स्वर चित कविता प्रस्तुत कर माहौल को खुशनुमा बनाया।
कक्षा द्वादश की परीक्षा में शामिल हो रहे सभी विद्यार्थियों को थाना प्रभारी अंकिता सिंह एवं अन्य अतिथियों के द्वारा मोमेंटो दिलवाकर विद्यालय परिवार ने सम्मानित किया। कक्षा द्वादश के कुछ बच्चों ने मंच पर आकर विद्यालय में बिताये अनेक वर्षों के अनुभव को साझा किया और विद्यालय द्वारा रखे गए उनके विशेष ध्यान के प्रति विद्यालय प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
752 total views, 1 views today